तलाश थी नशे की, मिल गया पेट्रोल

मुजफ्फरनगर। शहर के एक मोहल्ले में नशीले पदार्थ बिक्री की सूचना पर पुलिस ने एक परचून की दुकान पर छापा मारा। तलाशी में नशीले पदार्थ तो नहीं मिले, लेकिन बोतलों में भरा पेट्रोल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया, जिसे रातोरात फीलगुड कर छोड़ दिया गया।
शहर के एक थाने की पुलिस को रविवार रात एक मोहल्ले में परचून की दुकान पर नशीले पदार्थ व सिलोचन बेचे जाने की सूचना मिली। इस पर एक दरोगा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दुकान की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार तलाशी लेने पर दुकान से नशीले पदार्थ तो नहीं मिले, लेकिन बड़ी तादाद में बोतलों में भरकर रखा गया पेट्रोल बरामद हो गया। चर्चा है कि उक्त दुकानदार अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री करता था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पेट्रोल भी जब्त कर लिया। सूत्रों के अनुसार, उक्त चर्चित के माध्यम से आरोपी दुकानदार के परिजनों से एक मोटा फीलगुड किया गया, जिसके बाद आरोपी को रातोंरात क्लीनचिट देकर छोड़ दिया गया। मामले में संबंधित थाना पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थ की सूचना पर एक दुकान पर छापा मारा गया था, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला, जिसके चलते दुकानदार को छोड़ा गया। ऐसे में बड़ा सवाल है कि यदि दुकान से कुछ नहीं मिला तो दुकानदार को आखिरकार पकड़ा ही क्यों गया। पकड़ा गया तो फिर उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ क्यों दिया गया।