मान सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया जिलाध्यक्ष का स्वागत,
नागल, मंगलवार सुबह भाटखेड़ी रोड स्थित सैनी नर्सरी पर भाजपाइयों नें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी का ढोल धमाकों के साथ फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह में उमड़ी भीड़ से गदगद भाजपा जिला अध्यक्ष नें कहा कि भाजपा सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है बिना भेदभाव के योजनाओं के माध्यम से सबका साथ सबका विकास करने का काम कर रही है, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान को प्राथमिकता बताया। इस मौके पर मान सिंह सैनी, पपिन चौधरी, राकेश गांगुली, सत्येंद्र वैदिक, हेमंत अरोड़ा, मनमोहन सिंह, कपिल डाबर, गुलबहार सिंह, विजेंद्र शर्मा, मुल्की राज, नकली सिंह, अरुण त्यागी, राजपाल, शीशपाल, राकेश सहल, रजनी राणा, सारिका वालिया, राजपाल जुड्डा, सूरज सिंह, रवि सैनी आदि मौजूद रहे।