रविवार रात करीब 10:30 बजे नेशनल हाईवे पर गाव भगेला में टबीटा मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ठेकेदार को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहा से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल का मोदीपुरम स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कस्बा मीरापुर की जाट कॉलोनी निवासी विनीत उर्फ निक्की रविवार देर रात मेरठ से अपनी कार ठीक कराकर मुजफ्फरनगर होते हुए अपने घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर गाव भंगेला में टबीटा मोड़ के पास उन्होंने कार रोकी और लघु शका के लिए रुके। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली विनीत के हाथ से होकर पेट में लग गई। उन्होंने घायल अवस्था में दौराला निवासी अपने एक रिश्तेदार को फोन करके सूचना दी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और विनीत को बाईपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उन्हें मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। थाना खतौली इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी का कहना है कि बाईपास पर एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस मेरठ के अस्पताल पहुंच रही है विनीत के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं गोली लगने के कारण नहीं पता चलता है। चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर घटना